When Irrfan Khan supported MS Dhoni during his toughest phase in captaincy career | वनइंडिया हिंदी

2020-05-01 8,876

Irrfan Khan, was an avid cricket fan and supporter of former Indian captain MS Dhoni. Irrfan, who once wanted to play in CK Nayudu Tournament, India’s premier domestic Under 23 tournament, came in support of Dhoni post humiliating loss to England at home.

29 अप्रैल 2020 को भारत ने एक असाधारण अभिनेता इरफान खान को खो दिया, लंबी बिमारी के बाद उनका निधन मुंबई में हो गया, इरफान खान के करोड़ों प्रशंसक थे लेकिन क्या आपको पता है एक शौकीन क्रिकेट प्रशंसक होने के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन भी थे । इरफान ने मौकों पर दिखाया कि वे धोनी के समर्थक थे और उनको क्रिकेट की अच्छी समझ थी। यह भी बात छुपी नहीं है कि एक समय इरफान खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे।

#IrrfanKhan #MSDhoni #INDvsENG2012